एनसीपी चीफ शरद पवार से अजित पवार की बगावत अब अगले दौर में पहुंच गई है. अब शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट अपने आप को असली NCP बता रहे हैं. NCP किसकी. यह तय हो, इससे पहले दोनों गुटों ने आज अलग अलग बैठक बुलाई है. दोनों खेमों में जारी बैठकों में नेताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. इसी बीच छगन भुजबल ने अजित पवार की बैठक में क्या कहा? देखें.