महाराष्ट्र के धुले में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर बुलडोजर चला दिया गया. ये स्मारक AIMIM के स्थानीय विधायक फारूक अनवर ने बनाई थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी गई थी. पुलिस और नगर निगम से भी शिकायत की गई थी.
Bulldozers action was done on illegal monument of Tipu Sultan in Dhule, Maharashtra. This memorial was built by Farooq Anwar, the local MLA of AIMIM. A letter was written to the Chief Minister and the Deputy Chief Minister on behalf of the Bharatiya Janata Yuva Morcha.