नितिन देसाई की मौत ने महाराष्ट्र की सियासत को भी सन्न कर दिया है. मामला विधानसभा में भी उठा. बीजेपी के विधायक आशीष सेलार ने उन कंपनियों पर सवाल उठाए जिन पर कर्ज वसूलने का आरोप है. बीजेपी के ही विधायक प्रसाद लाड ने हिंदी सिनेमा उद्योग पर आरोप लगाया. इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने ऐलान किया कि वित्तीय पहलुओं की भी जांच होगी.
The death of Nitin Desai has also shocked politics of Maharashtra. The matter was also raised in assembly. BJP MLA Ashish Selar raised questions on the companies which are accused of collecting loans. Watch this video to know more.