महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 8 नए ओमिक्रॉन केस मिलने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई, जिसकी वजह से बीएमसी के हाथ-पैर ऐसे ही फूले हुए हैं. ऊपर से बॉलीवुड में भी कोरोना विस्फोट सा हुआ है. लापरवाही की पार्टियां कोरोना विस्फोट की वजह बन रही हैं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर कोरोना पॉज़िटिव हो गई हैं, और उनके घर के बाद बीएमसी ने कोरोना प्रोटोकॉल का नोटिस लगाया है. इससे पहले बीएमसी ने करीना के घर को सील कर दिया था. करीना के घर के बाहर लगे नोटिस में लिखा है कि इस एरिया में एक इंसान को कोरोना हुआ है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरबंध लगाए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.