महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए हैं. शिंदे का दावा है कि उनको 20 विधायकों का समर्थन हासिल है. अब सवाल है कि क्या महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश या इसका दावा पेश करेगी? यह सवाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Maharashtra BJP chief Chandrakant Patil on political turmoil in Maharashtra said, we're minutely observing the turn of events. It's a little premature to say that it'll lead to any changes. It's a handle-with-care situation. We have to see it very keenly. We are observing all situations.