पिछले चार दिनों से महाराष्ट्र में सियासी हालात काफी तेजी से बदले हैं. पहले पार्टी पर उद्धव ठाकरे की पकड़ टूटी, फिर अपने ही विधायकों की बगावत से उद्धव ठाकरे को अपनी सरकार पर मंडरा रहा खतरा साफ नजर आने लगा और अब विधायकों का दम देखकर उद्धव ठाकरे को पार्टी के हाथ से निकलने का डर सताने लगा. उद्धव लगातार कोशिश भी कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आजतक से खास बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. देखें क्या कहा.
Amid political crisis in Maharashtra, senior advocate Abhishek Manu Singhvi shares his views on the legal aspects and more. Watch an exclusive talk with Congress leader Abhishek Manu Singhvi.