महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ता का मुकाबला लगातार तीखा हो रहा है. सियासत के समंदर में जबरदस्त ज्वार भाटा उठ रहा है. गुवाहाटी से मुंबई तक दांव चले जा रहे हैं. बड़ा सवाल है कि उद्धव सरकार का क्या होगा? बगावत का जो बवंडर पिछले कुछ दिनों से मरीन ड्राइव के इर्द-गिर्द और मुंबई की सियासत में उठ रहे हैं. वो कहां जाकर खत्म होंगा? शिवसेना के एक और विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande) गुवाहाटी पहुंच गए हैं. उनके जाने की खबरें पहले ही आ चुकी थीं. अब शिंदे के साथ शिवसेना के 38 विधायक हो गये हैं. देखें
Amid political crisis in Maharashtra, one more MLA added in Shinde camp. Sena MLA Dilip Lande has landed in Guwahati to join the rebel camp. Watch video to know more.