MVA में इस वक्त हलचल मची हुई है. हलचल की वजह है NCP प्रमुख शरद पवार का भ्रमजाल. एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में इस चाणक्य के अगले कदमों की चर्चा को लेकर कयासबाजियों का दौर जारी है. महाराष्ट्र सरकार और एनसीपी में हुए इतने बड़े उलटफेर के बाद भी यह समझना मुश्किल है चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच क्या चल रहा है?