शिव सेना के दोनों धड़ों के बीच तलवारें भले खिंची हों पर निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के मूल चुनाव चिह्न तीर कमान तरकश में रख दिए हैं. यानी आयोग ने फिलहाल अगले आदेश तक तीर कमान यानी धनुष बाण के साथ शिवसेना का नाम भी फ्रिज कर दिया है. दस अक्टूबर तक दोनों धड़ों को अपने अपने दल के लिए अपनी पसंद के तीन नाम और तीन चुनाव चिह्न आयोग को सूचित करने होंगे. आयोग संभवत: महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ के जरिए इसे तय कर देगा.