महाराष्ट्र की सियासत के दिग्गज नामों में शुमार बाल ठाकरे का ये सरनेम दरअसल ठाकरे नहीं बल्कि थैकरे है. बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम ठाकरे ने 1966 में बतौर कार्टूनिस्ट और समाजसेवी बाल ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता के बीच सुझाव दिया कि एक राजनीतिक पार्टी का गठन होना चाहिए. और उन्होंने ही इसे नाम दिया-शिवसेना. देखें ये वीडियो.
Bal Thackeray's father Keshav Sitaram Thackeray suggested in 1966 that a political party should be formed amid the growing popularity of Bal Thackeray as a cartoonist and social worker. And he gave it the name- 'Shiv Sena.' Watch this video for more details.