महाराष्ट्र के करीब 15 जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन वहीं 15-16 जिले ऐसे में जिनमें केस बढ़ने लगे हैं. इन्हें रोकने के लिए सरकार सांगली, सातारा और कोल्हापुर आदि में कड़ा लॉकडाउन लगाने जा रही है. इन जिलों में ऑक्सीजन, बेड, दवाओं की भारी कमी है. केस नहीं थमे तो स्थिति और खराब हो जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने आज केंद्र से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मांगी है. साथ ही कहा है कि महाराष्ट्र की स्थिति देखते हुए विदेशों से आ रही मदद में उसका सही हिस्सा दिया जाए. देखें
Maharashtra government said 15 districts, including Mumbai and Thane, are showing a decline in daily Covid-19 cases, but other districts are still exhibiting an upward trend in the state.