लॉकडाउन में एक इंजीनियर की नौकरी चली गई तो उसने घर चलाने के लिए चाय की दुकान खोल ली. ये सुनने में खराब लगता है मगर वो इंजीनियर चाय वाला बनकर खुश है. उसका कहना है कि नौकरी से ज्यादा सुकून और पैसा उसे नए धंघे में मिल रहा है. सारंग राजगुरे शुरू से ही फूड बिजनेस में जाना चाहते थे पर मेकैनिकल इंजीनियर बन गए तो पुणे की एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी. मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के कारण ये पुणे से वाशिम अपने घर आ गए और जॉब चली गई. पिता एसटी बस में कंडक्टर है उनकी भी कई महीने से तनख्वाह रूकी पड़ी थी घर चलने में दिक्कत होने लगी तो सारंग ने सोचा कुछ काम किया जाए. काम कुछ ऐसा करना चाह रहे थे जिसमें पूंजी भी कम लगे. देखिए ये रिपोर्ट.
An engineer from Maharashtra lost his job in lockdown. The man then started a tea shop for daily earning. It may sound bad, but the engineer is now happy and satisfied to be a tea seller. Mr Sarang said that he is getting more money and satisfaction than his job. Watch this report.