पुणे के तालुका में कुरकुंभ इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित शिवशक्ति ऑक्सिलेट कंपनी में कल रात भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना तड़के तीन बजे की है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में रखे केमिकल ने आग पकड़ ली. केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैली. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. हांलांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. देखिए ये वीडियो.
A major fire was reported at a chemical manufacturing factory in the industrial cluster of Kurkumbh on the Pune-Solapur road in Maharashtra in the early hours of Thursday. The cause of the fire is clear right now. However, no casualties were reported in this accident. Watch this video.