महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख जयजीत सिंह ने खुलासा करते हुए कहा है कि मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में जांच के दौरान पाया गया कि बहुत सारी सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दी गई हैं. एटीएस संबंधित अदालत में जाकर सचिन वाज़े की कस्टडी लेने की कोशिश करेगी. काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं और मोटिव पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ATS चीफ जयजीत सिंह ने कहा आरोपी सचिन वाज़े ने आरोपों को नकार दिया है. ऐसे में एटीएस को भी काफी मेहनत करनी पड़ रही है. अभी वो एनआईए की कस्टडी में है. उन्होंने बताया कि सचिन वाज़े की एनआईए रिमांड 25 मार्च को खत्म हो रही है. इसके बाद वे संबंधित अदालत में उसकी कस्टडी लेने की कोशिश करेंगे. इस वीडियो में देखें एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह.
Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) on Tuesday alleged that suspended Mumbai cop Sachin Vaze played a key role in the Mansukh Hiren murder case. Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) addressed a press conference. Watch the video.