महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी और औरंगजेब को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच, MNS ने औरंगजेब की कब्र से जुड़ी मांगों का ज्ञापन दिया है. इनमें कब्र पर सजावट न करना, सरकारी खर्च न करना और फूल-चादर चढ़ाने वालों पर मुकदमा चलाना शामिल है. MNS कार्यकर्ताओं ने छत्रपति संभाजी नगर में पोस्टर भी लगाए हैं.