अज़ान और हनुमान चालीसा को लेकर पुरे देश में सियासत गरमाई हुई है. अब मुंबई में MNS कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला है. इसके बाद एक वीडियो में सामने आया है जिसमें सभी MNS कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों अब हनुमान चालीसा पर मुंबई से पुणे तक घमासान जारी है. बता दें कि MNS कायकर्ता वैसे भी नाराज चल रहे हैं और उन्होंने संजय राउत को भी चेतावनी दे दी है. इस वीडियो में देखें कैसे हनुमान जयंती के दिन इस मामले ने पकड़ा ज्यादा तूल.
After MNS workers play Hanuman Chalisa on loudspeaker outside Shiv Sena Bhawan in Mumbai and many got detined now MNS workers recited Hanuman Chalisa. Watch this video to know more.