Mumbai के डेयरी किसान Janardhan Bhoir ने अपने Dairy Business के लिए 30 करोड़ का Helicopter खरीदा है. खेतीबाड़ी और दूध का कारोबार करने वाले किसान Janardhan Bhoir आजकल इस हेलिकॉप्टर का ट्रायल भी ले रहे हैं. Farming करने के साथ-साथ Janardhan का real state का भी बिजनेस है. इस हेलिकॉप्टर की डिलीवरी 15 मार्च को होगी.