मुंबई में आपसी विवाद के चलते 4 राउंड फायर किए जाने की घटना सामने आई है. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 3 युवक घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है. मामला शुक्रवार रात का है. मुंबई के कांदिवली में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने अचानकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी, जिसमें में एक शख्स की मौत हो गई. बाकी के 3 घायल युवकों का इलाज नजदीकि शताब्दी अस्पताल में चल रहा है.