शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और ड्रग्स केस में फंसे बाकी आरोपियों को शुक्रवार को आर्थर रोड जेल पहुंचाया गया. अब तक सभी की पूछताछ एनसीबी के दफ्तर में चल रही थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को मुंबई से चली एक क्रूज शिप से पकड़ा था जहां से कुछ मात्रा में पार्टी ड्रग्स भी मिले थे. शुक्रवार को आर्यन की जमानत पर भी सुनवाई चल रही थी लेकिन जज से उसे ख़ारिज कर दिया और आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गयी. अब सोमवार से पहले आर्यन को बेल नहीं मिल सकेगी. इसका मतलब ये वीकेंड उन्हें जेल में ही बितानी पड़ेगी. देखें पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.