मुंबई में कुर्बानी के दो बकरे की सोसाइटी में एंट्री क्या हुई सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच विभाजन की रेखा खींच गई. बकरे को लेकर हिंदू-मुसलमान होने लगा. जय श्रीराम के नारे लगने लगे. हनुमान चालीसा का पाठ होने लगा. बकरे पर धर्म की तलवारें ऐसी खिंची कि पुलिस को बुलाना पड़ा. नौबत केस-मुकदमे तक आ गई और झगड़ा इतना बढ गया कि बकरे को सोसाइटी से बाहर हो जाना पड़ा.
Mumbai's society witnessed ruckus over a muslim family bringing goats for bakrid inside flat. People raised objection over it. The ruckus heated up when Hindu families started raising Jaishri ram and reciting Hanuman chalisa. Thereafter, police interrupted and solved the matter. Watch this video.