महाराष्ट्र सरकार अगले एक-दो दिनों में एक मोबाइल ऐप लेकर आने वाली है. इससे लोकल ट्रेन के पैसेंजर को रेल टिकट और पास पाने में आसानी होगी. सरकारी सूत्रों के अनुसार बुधवार या गुरुवार तक महाराष्ट्र सरकार इस ऐप की घोषणा कर देगी. इस मोबाइल ऐप के आने के बाद लोकल ट्रेन यात्रियों को अपनी डिटेल इस ऐप पर डालनी होगी. यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी इस ऐप पर डालनी होगी. इसके बाद ही किसी भी यात्री को ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हो सकेगा. यानी कि अगर किसी यात्री ने वैक्सीन नहीं लिया है तो उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As Mumbai local train services are set to open this week, the process to issue passes for travel will begin from Wednesday for those who have been fully vaccinated and are through with their 15 days of the post-jab waiting period. The local train services are scheduled to open for fully vaccinated citizens from August 15. Watch the video.