मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक एलपीजी गैस गोदाम में आग लग गई. कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोग घायल हैं. घायलों को कूपर अस्पताल में एडमिट किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंच गई हैं और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
A massive fire broke out at the LPG cylinder godown in Versova. Fire brigade reached on the spot and trying to douse the fire. The fire brigade has declared it as a level-2 fire. So far, four persons have injured and they have been rushed to Cooper Hospital. Watch video.