नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग डीलरों पर अपना शिकंजा कसते जा रही है. दरअसल एनसीबी ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत मुंबई में एक ड्रग फैक्टरी पर छापेमारी की। यह फैक्टरी चिंकू पठान नाम का यूवक चला रहा है. बताया जा रहा है कि इस यूवक के कनेक्शन दाउद इब्राहिम से हैं. छापेमारी के दौरान फैक्टरी से भारी मात्रा में कैश, ड्रग्स और हथियार भी बरामद किए गए हैं. देखिए आजतक संवाददाता दिव्येश सिंह की रिपोर्ट.