मुंबई के नामी संगीतकार प्रीतम के स्टूडियो में हाल ही में 40 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान, आरोपी से 37 लाख रुपये नगद और एक लैपटॉप भी बरामद हुआ. पूछताछ से खुलासा हुआ कि आरोपी खुद संगीतकार बनने मुंबई आया था.