मुंबई के मीरारोड में एक सोसायटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हो गया. जो शख्स बकरा लेकर आय़ा था उसने कहा कि यहां 200 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने कहा कि सोसायटी में किसी भी स्थिति में कुरबानी की इजाजत नहीं है. देखें पूरी खबर विस्तार से.
There was a dispute over bringing goats into a society in Mira Road, Mumbai. The person who had brought the goat said that this has never happened before. Police said that sacrifice is not allowed in the society.