महाराष्ट्र में लॉकडाउन का असर दिखना शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 50 हजार से कम नए केस आए हैं. मुंबई में भी कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि कि महाराष्ट्र में संक्रमण कम होने के संकेत मिलने लगे हैं. महाराष्ट्र के 12 जिलों में पिछले 15 दिन से कोरोना केस कम होने के संकेत मिल रहे हैं. जिनमें नागपुर भी शामिल है. फिलहाल नागपुर में हालात पहले से संभलते दिख रहे हैं. इससे पहले अप्रैल महीना नागपुर के लिए बहुत बुरा साबित हुआ. अप्रैल में नागपुर में कोरोना 2290 लोगों की मौत हुई और 1,81,749 नए केस आए सामने आए. नागपुर में इतनी ज्यादा मौतों औऱ मामलों के एक्सपर्ट के मुताबिक कई वजहें हैं.