मकर संक्रांति से पहले नागपुर पुलिस ने चाइनीज नायलॉन मांझे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. बुलडोजर से 18 लाख रुपये से अधिक का मांझा नष्ट किया गया. पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए गली-गली जाकर अनाउंसमेंट किया और मुफ्त में लोहे की तार लगाई. नायलॉन मांझे के उपयोग, बिक्री या रखने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई का चेतावनी दिया गया.