नागपुर में हुए दंगों के मुख्य आरोपी फहीम शमीम खान के घर पर बड़ी कार्रवाई हुई. नागपुर महानगरपालिका ने संजय बाग कॉलोनी स्थित फहीम के दुमंजिला मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. प्रशासन के अनुसार, 900 स्क्वायर फीट में बना यह मकान अवैध था.