नागपुर में हुए दंगों के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाया गया. संजय बागलोनी स्थित उनके दो मंजिला मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा है. महानगरपालिका ने 21 मार्च को नोटिस जारी किया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. आरपीटीएस, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच के जवान मौजूद हैं. कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.