नागपुर में हुई हिंसा पर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, लेकिन बाद में हिंसा भड़क गई. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है. सिंघल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के पास कोई हथियार नहीं थे, बल्कि निर्माण स्थल पर पड़े पत्थरों का इस्तेमाल किया गया.