नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर का हिंदू संगठनों ने शुद्धिकरण किया है. पूरे मंदिर परिसर में पवित्र जल छिड़का गया है. दरअसल, आरोप है कि शनिवार को कुछ मुसलमानों ने मंदिर में घुसकर चादर चढ़ाने की कोशिश की. गेट पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो वे वापस चले गए. लेकिन जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो बवाल ख़ड़ा हो गया. देखें वीडियो.
Hindu organizations have purified the Trimbakeshwar temple in Nashik. It is alleged that on Saturday some Muslims tried to enter the temple and offer chadar. But when their video went viral, there was a ruckus. Watch video.