मुंबई में आज राष्ट्रीय विधायिका सम्मेलन शुरू हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस भव्य सम्मेलन का उद्धाटन किया. इस मौके पर तमाम पूर्व स्पीकर के साथ-साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मंत्री मौजूद थे. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि चर्चा से ही कानून बन सकते हैं.
The National Legislature Conference began in Mumbai today. Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated this grand conference. On this occasion, along with all the former speakers, Maharashtra's Deputy CM Devendra Fadnavis and ministers were present.