नवाब मलिक से आज बुधवार को अंडरवर्ल्ड, दाऊद लिंक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें दोपहर में ED ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय नवाब मलिक को जब ले जाया जा रहा था तब नवाब मलिक ने कहा कि हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे भी. नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Enforcement Directorate arrested NCP leader Nawab Malik in connection with a case related to elements linked to Dawood Ibrahim and the underworld. Here's what Maharashtra Minister said after the arrest.