एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का ड्रग्स केस पर सिलसिलेवार तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जारी है. गुरुवार को भी नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देश के एनसीबी डीजी और एनआईए से विनती की. उन्होंने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए 1985 के कानून का हवाला दिया. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि जब ड्रग्स की सारी खेप गुजरात से समुद्र के रास्ते आ रही है तो एनसीबी डीजी इस विषय को गंभीरता से लें. इसकी गहराई से जांच करें और गुनेहगार को गिरफ्तार करें. देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस.