महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की कथित वसूली के आरोप लगाने के बाद से मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह फरार चल रहे थे. मुंबई (Mumbai) की एक अदालत द्वारा 'भगोड़ा' घोषित किए गए पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह मायानगरी वापस लौट आए हैं. परमबीर सिंह पिछले करीब 231 दिनों से फरार चल रहे थे. परमबीर सिंह (Param Bir Singh) के मुंबई पहुंचते ही महाराष्ट्र की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) ने परमबीर सिंह के लौटने पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि अब हम साबित करेंगे कि अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) दोषी नहीं हैं. उन्होंने परमबीर सिंह पर भी निशाना साधा.