महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े सहित पूरी एनसीबी की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं. नवाब मलिक ने कहा था कि कोई फ्लेचर पटेल नाम का शख्स समीर वानखेड़े की बहन यासमीन का मुंहबोला भाई है. लेकिन एनसीबी ने कई मामलों में उसे ही पंच विटनेस बना रखा है. अब इस आरोप के बाद खुद फ्लेचर पटेल ने आगे आकर सफाई पेश कर दी है. एनसीबी के स्वतंत्र गवाह फ्लेचर पटेल ने कहा मैं क्रूज़ रेड में शामिल नहीं था, नवाब मलिक ने जो आरोप मेरे ऊपर लगाए हैं वो सभी गलत हैं. आजतक ने फ्लेचर पटेल से बात की है. देखें
Maharashtra minister Nawab Malik had questioned the involvement of a person (Fletcher Patel) cited by the NCB as an independent witness in many cases. Malik had alleged that the man was a "close friend" of NCB zonal director Sameer Wankhede. Now, Fletcher Patel said that I was not involved in the cruise raid.