कोराना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर महाराष्ट्र पहले से ही हाई अलर्ट पर था. एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले तमाम यात्रियों पर तगड़ी निगरानी रखी जा रही थी. उसके बावजूद भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का जैसे विस्फोट सा हो गया. महाराष्ट्र में एक साथ ओमिक्रॉन के 8-8 नए केस आए हैं और इस तरह से महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि ओमिक्रॉन इन 8 नए मामलों में 7 मुंबई के हैं और बड़ी बात ये भी है कि इन आठों लोगों में से 7 ने वैक्सीन लगवाई हुई है जबकि एक का टीकाकरण नहीं हुआ है.
Maharashtra was already on high alert regarding the new variant of Coronavirus, Omicron. All the passengers coming from abroad were being closely monitored at the airport. Despite that, many Omicron positive are there in the state. The most shocking thing about recently infected people is that 7 out of 8 patients are fully vaccinated. Watch Video to Know more.