नए साल के जश्न से ठीक पहले मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. ठाणे पुसिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस पार्टी पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है.100 से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उनका मेडिकल जांच करा रही है. इस रेव पार्टी में इन लोगों पर ड्रग्स के सेवन करने का आरोप है. पुलिस ने रात तकरीबन दो बजे ये छापेमारी की जिसमें एलएसडी, चरस, गांजा जैसे ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं.
Before the New Year celebrations, the police have busted a rave party in Thane, adjacent to Mumbai. The Crime Branch team of Thane Police has taken action against this party and detained more than 100 youths. After detaining more than 100 youths, the police is conducting medical examination of them. These people are accused of consuming drugs in this rave party.