महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले मराठी वोट बैंक पर सियासत तेज हो गई है. मराठी भाषा दिवस के मौके पर सभी राजनीतिक दलों ने भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लिया. शिवसेना यूबीटी ने एकनाथ शिंदे पर मराठी युवाओं के साथ अन्याय का आरोप लगाया. बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया. सभी दल मराठी अस्मिता का असली रक्षक होने का दावा कर रहे हैं. आगामी निकाय चुनावों में मराठी वोटों को लुभाने के लिए दलों में होड़ लगी हुई है.