आखिरकार पार्टी में बड़ी बगावत के बाद शिवसेना के नरम पड़ने के संकेत हैं. वह एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर सकती है. इस बारे में औपचारिक एलान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने यह संकेत देते हुए इस फैसले की वजह भी बताई है. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने सांसदों संग बैठक बाद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी में अंदरुनी विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है. देखें ये रिपोर्ट.