महाराष्ट्र में शिवसेना का सियासी भूचाल और तेज हो गया है. गुवाहाटी से मुंबई तक आर-पार की जंग है. विरासत की लड़ाई के लिए ठाकरे परिवार भी खुल कर मैदान में आ गया. आज शिवसेना मुख पत्र सामना के दफ्तर बाहर ही शिवसैनिक जमा हो गए और बागियों के खिलाफ बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करने लगे. नाराज शिवसैनिकों ने शिंदे के खिलाफ बाइक रैली भी निकाली और सड़क पर जमकर नारेबाजी की. जिस पर शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने कहा मैं नाराज नहीं हूं और न मैं दुखी हूं, मैं तो बस ग्राउंड से लोगों का प्यार देख रहा हूं. सुनिए.
Maharashtra Political Crisis: The fight of Shiv Sena has now come to the streets. Shiv Sainiks are now protesting on the streets of Maharastra. Today Shiv Sainiks gathered outside the office of Shiv Sena Saamana and started shouting slogans against the Shinde and rebel MLAs. To which Aditya Thackery says that this is just the love of people for Shivsena. Watch this video.