कोरोना से निपटने के लिए कई राज्यों में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इससे कारोबार पर बेहद बुरा असर हुआ है. कुछ दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे है. पुणे नगर निगम ने ऐसी ही कुछ दुकानों पर छापे मारे जो लॉकडाउन में शटर गिरा कर अंदर से दुकान चला रहे थे. हालांकि दुकानदारों का कहना है कि वो दुकान की सफाई कर रहे थे. नगर निगम के छापे से व्यापारियों में नाराजगी भी दिखी. देखिए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.