राहुल गांधी ने परभणी पहुंचकर दलित युवक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले को हिरासत में हत्या बताया और कहा कि यह 100% मर्डर है. राहुल ने आरोप लगाया कि सोमनाथ को इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था. देखें वीडियो.