महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम पर राजनीति जारी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने छत्रपति शिवाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वो ही थे जिन्होंने इस्लामिक आक्रमणकारियों को परास्त किया था. हालांकि, इससे पहले संघ नेता भैयाजी जोशी ने कहा था कि औरंगजेब विवाद अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा रहा है.