महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता को लेकर नोटिस पर फैसला आ गया है. अयोग्यता मामले में उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ऐसे खत्म नहीं होगी. देखें वीडियो.
The decision has been taken on the notice regarding disqualification of rebel Shiv Sena MLAs in Maharashtra. Uddhav group has suffered a big blow. Shiv Sena leader Sanjay Raut said that Shiv Sena will not end like this. Watch the video.