Sanjay Raut on Shiv Sena Rebel MLAs: शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने 'ज़िंदा लाश' वाले बयान पर सफाई दी है. वह बोले कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका ज़मीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? ज़िंदा लाश. यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है. बागी विधायकों पर फिर तीखा वार करते हुए वह बोले कि 'लोग अपना बाप बदल लेते हैं, बेईमान होते हैं, 'हम लोग कभी अपना बाप नहीं बदलते'. संजय राउत ने आगे कहा कि हम लोग रोड टेस्ट और फ्लोर टेस्ट दोनों के लिए तैयार हैं. देखें और क्या बोले संजय राउत.
Shiv Sena leader Sanjay Raut has clarified on his 'living corpse' statement. He said that those who stay in the party for 40-40 years and then run away, their conscience is dead, so what remains after that? living corpse. These are the words of Ram Manohar Lohia Sahab. I have not done any work to hurt anyone's sentiments, I have told the truth. Taking a scathing attack on the rebel MLAs again, he said that 'people change their father, are dishonest', 'we never change our father'. Watch this video.