मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अनिल परब और उनके समर्थकों पर BMC के अधिकारी से मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया है, जो पिछले हफ्ते का है. इस मामले में पुलिस ने 20-25 शिवसेना समर्थकों पर केस दर्ज किया है. अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अब संजय राउत ने मारपीट को सही बताया है और कहा है कि जेल जाने के लिए तैयार हैं.
In Mumbai, Uddhav faction leader Anil Parab and his supporters have been accused of assaulting a BMC official. In this case, the police have registered a case against 20-25 Shiv Sena supporters. So far 4 accused have been arrested.