मुंबई में नंबर गेम में मात खाने के बाद शरद पवार ने दिल्ली वाला दांव चला. शरद पवार गुट ने दो मोर्चों पर अजित पवार गुट पर हमला बोला. दिल्ली में शरद पवार ने अहम बैठक कर भतीजे के दावों को गैरकानूनी बताया और बैठक के बाद राहुल गांधी से मुलाकात की. तो दूसरा फ्रंट था पोस्टर अटैक का. देखें ये वीडियो.