Shiv Sena Internal Politics: महाराष्ट्र के सियासी दंगल में अब लड़ाई 'बाप-बाप' पर आ गई है. लड़ाई बालासाहेब के नाम पर आकर टिक गई है. एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि उसके पास दो तिहाई विधायकों का समर्थन है. यानी 55 में से 38 विधायकों के समर्थन की वजह से वो ही असली शिवसेना के वारिस है, लेकिन उद्घव गुट आक्रमक है. उद्धव के करीबी संजय राउत ने तो यहां तक कह डाला कि जिन्हें चुनाव लड़ना है वो अपने बाप के नाम पर लड़े ,बालासाहेब के नाम पर ना लड़े . वहीं, शिंदे के समर्थन में कई समर्थक उनके घर के बाहर जुटकर जमकर नारेबाजी करने लगे. पोस्टर-झंडे लेकर शिंदे के घर पहुंचे समर्थक नारे लगाते नजर आए. देखें ये वीडियो.
Maharashtra is witnessing huge political crisis these days as internal tussle of Shivsena has been saying a huge political dispute. The rebel MLAs of Shiv Sena who are standing with Eknath Shinde jas released a letter from Guwahati. Meanwhile, disqualification notices have been served to 16 rebellious MLAs of Shiv Sena for abstaining from a meeting called upon by Party Whip Sunil Prabhu. The supporters of Eknath Shinde were seen raising slogans outside of his residence on Saturday. Watch this video.