सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा कि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया इसलिए उनकी सरकार को फिर से बहाल नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के लिए इस्तीफ दिया था. साथ ही शिंदे गुट को गद्दार भी ठहराया. अब शिंदे इस पर पलटवार किया है. देखें वीडियो.
The Constitution Bench of the Supreme Court said in its decision on Thursday that Uddhav Thackeray resigned, so his government cannot be reinstated. On this, Uddhav Thackeray said that he resigned for moral reasons. He also called the Shinde faction a 'traitor'. Now CM Shinde has retaliated on this. Watch video.